RJD सांसद मनोज झा का बयान- राफेल, नोटबंदी पर भी बनाई जाए फिल्में

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 06:27 PM (IST)

पटनाः बायोपिक ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर भाजपा पर प्रहार करते हुए राजद के सांसद मनोज झा ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी ने इस फिल्म के वास्ते अपना खजाना खोल दिया। उन्होंने कहा कि राफेल जेट विमान सौदे में कथित अनियमितताओं, नोटबंदी और किसानों की आत्महत्या पर भी फिल्में बनाई जानी चाहिए।

राजद सांसद ने कहा कि यह फिल्म कोई आकस्मिक नहीं है। भाजपा ने इस फिल्म के वास्ते अपना खजाना खोल दिया। उन्होंने कहा कि राफेल, नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की आत्महत्या और नीरव मोदी, विजय (माल्या) भाई, मेहुल भाई पर फिल्में क्यों नहीं बने? हम इन फिल्मों के प्रति आशान्वित हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारु की पुस्तक पर आधारित राजनीतिक ड्रामा ‘द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर बृहस्पतिवार को जारी किया गया।

prachi