RLSP और ''हम'' में मचा घमासान, राजद प्रवक्ता ने कहा- महागठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 04:43 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है। महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) में घमासान मचा हुआ है। इस पर राजद प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि रालोसपा और हम के टूटने से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सांसद मनोज झा ने कहा कि नागमणि को कब और कहां आना-जाना है, ये उन्हें भी नहीं मालूम। वह कई दलों में रह चुके हैं। नागमणि के जाने से आरएलएसपी या महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीट शेयरिंग पर राजद सांसद ने कहा कि चुनाव की तिथि के ऐलान से पहले सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

गौरतलब है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण रालोसपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इसके अतिरिक्त हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान और प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल में हुए आपसी विवाद के बाद दोनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने पद छोड़ने के बाद पार्टी भी छोड़ दी है।

prachi