अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर गंभीर नहीं है केंद्र सरकारः कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 04:53 PM (IST)

पटनाः बिहार कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ हुई बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अनुपस्थिति पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार करने को लेकर गंभीर नहीं है।

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने पर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। बजट से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग एवं अर्थविदों के साथ बैठक की, लेकिन जिस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करना है वे ही इस बैठक में शामिल नहीं थीं। वह भाजपा पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही थीं, जो बजट और अर्थव्यवस्था के प्रति भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बजट के पूर्व अपने धन कुबेर मित्रों के साथ बैठक तो की, लेकिन वे देश के किसानों, व्यापारियों, बेरोजगार नौजवानों, दूकानदारों, छोटे उद्योगपतियों के साथ बैठक करने की न तो उनकी सोच है और न ही उन्हें फुर्सत। सिर्फ उनके धन कुबेर मित्रों के सहारे देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static