RSS के वरिष्ठ प्रचारक का बयान- बिहार से शुरू हो NRC का आंदोलन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 06:23 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण(एनआरसी) का आंदोलन बिहार से शुरू हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी एनआरसी का विरोध कर रहे हैं वे देश के दुश्मन हैं।

इंद्रेश कुमार ने कहा एनआरसी भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बिहार, बंगाल व असम जैसे राज्यों में घुसपैठियों के कारण भारत के मूल नागरिकों को अपने विकास एवं अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है। मूर्खतापूर्ण राजनीति ने शरणार्थी और घुसपैठियों को एक बताने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भारत के संसाधनों पर भारतीयों का हक है।

इसके अतिरिक्त आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह समझते हैं कि बच्चा पैदा करोगे तो उसे भगवान संभालेंगे ऐसी सोच वाले लोग भारत में मूलभूत आवश्यकताओं का संकट पैदा करने वाले हैं। जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करने वाले लोग हमारे लिए खतरनाक हैं।

prachi