BJP के 'शत्रु' की दो टूक- कोई मुझसे तो पूछे, मैं पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ूंगा या नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:33 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए हैं। एक बार फिर सिन्हा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी मुझे टिकट देगी या नहीं लेकिन सवाल यह उठता है कि मैं भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ूंगा या नहीं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बयान पटना में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल खड़े करते हुए मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से देश को बहुत नुकसान हुआ है।

भाजपा सांसद ने कहा कि अगर इसमें गड़बड़ी नहीं है, तो इसमें बार-बार संशोधन की जरूरत क्‍यों पड़ रही है? इसके अतिरिक्त भाजपा सांसद ने किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खेती अब घाटे का सौदा बन गई है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static