चौतरफा विकास देखकर फट रही है जिनकी छाती, वे फैला रहे हैं नून-रोटी का झूठः सुशील मोदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 02:05 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चौतरफा विकास देखकर जिनकी छाती फट रही है, वे नून-रोटी का झूठ फैला रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू-राबड़ी राज के दौरान बिहार में विकास पूरी तरह ठप होने के कारण गरीबों को नून-रोटी भी मयस्सर नहीं थी। उन 15 सालों में लाखों लोगों को रोजगार पाने के लिए अपना गांव-परिवार छोड़कर दूसरे राज्यों में पलायन या विस्थापन की मुसीबत उठानी पड़ी। एनडीए सरकार विकास को पटरी पर लाई और विकास दर दिहाई अंकों में बनी रही, जिससे औसत बिहारी के जीवन स्तर में लगातार सुधार हुआ।

सुशील मोदी ने कहा कि टूटी-फूटी सड़कों की जगह 4 लेन और 6 लेन सड़कें बन गयीं। प्रधानमंत्री के सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज से महासेतुओं का निर्माण हो रहा है। राज्य हर तरह के वाहनों की खरीद में सबसे आगे है और हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने से पटना देश के व्यस्त हवाईअड्डों में शामिल हो चुका है। चौतरफा विकास देखकर जिनकी छाती फट रही है, वे नून-रोटी का झूठ फैला रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static