चुनाव प्रचार के दौरान बोले सुशील मोदी- उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में मची भगदड़

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 06:51 PM (IST)

बांकाः बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति हलचल तेज हो गई है। उपचुनाव में कम समय बचा है, ऐसे में सभी पार्टियों का प्रचार अभियान जोरों पर है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बांका के बेलहर विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे।
PunjabKesari
सुशील मोदी ने विधानसभा का दौरा किया और रोड शो के जरिए जदयू उम्मीवार के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है और राज्य में होने वाले उपचुनाव में एनडीए सभी सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के कारण महागठबंधन में अब भगदड़ मची हुई है।
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि बिहार में आई आपदा के दिनों में विपक्ष कहीं भी दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आपदा के सरकारी खजाने पर पहला अधिकार पीड़ितों का है। बता दें कि बिहार में 21 अक्टूबर को पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसका नतीजा 24 अक्टूबर को आएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static