सुशील मोदी का तंज- मतदान से पहले ही महागठबंधन की निकल चुकी है हवा

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 11:48 AM (IST)

पटनाः बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति हलचल तेज हो गई है। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले ही महागठबंधन की हवा निकल चुकी है।

मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के उपचुनाव में छह दलों का कथित महागठबंधन इतना बिखरा है कि घटक दल आपस में ही लड़ रहे हैं। वे एकदूसरे के समर्थन में प्रचार भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो महागठबंधन के बड़े भाई और भाग्यविधाता बने हुए हैं, उनकी चुनावी सभा में कुर्सियां चल जाती है। इनके भीतर स्वार्थों का टकराव हिंसक रुप में फूट रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मतदान से पहले ही महागठबंधन की हवा निकल चुकी है, जबकि दूसरी तरफ एनडीए पूरी तरह एकजुट है। हर सीट पर साझा प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। एनडीए फिर सभी सीटों पर जनता का आशीर्वाद पाने में सफल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static