जो लोग आपदा के समय जनता के नेटवर्क से रहे बाहर, वे अब किस मुंह से मांग रहे वोटः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 11:50 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग आपदा के समय जनता के नेटवर्क एरिया से बाहर दिल्ली में अज्ञातवास कर रहे थे, वे अब किस मुंह से वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं।

मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में उपचुनाव उस समय हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में धारा 370 को समाप्त करने जैसे कई बड़े फैसले हुए और बिहार सरकार के हरियाली मिशन से लेकर आपदा प्रबंधन तक के काम लोगों के सामने आए। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने की नापाक कोशिश में पाकिस्तान का साथ देने वाले बयान दे रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कोसी की बाढ़, चमकी बुखार और जलजमाव के समय जनता के नेटवर्क एरिया से बाहर दिल्ली में अज्ञातवास कर रहे थे, वे अब किस मुंह से वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं। मोदी ने आगे कहा कि अमित शाह के मास्टर स्ट्रोक से उन लोगों का मास्टरप्लान फेल हो गया, जो भाजपा-जदयू गठबंधन में फूटकर डालकर सत्ता पाने की फिराक में लगे थे।

Nitika