सुशील मोदी का बयान- भ्रष्टाचार की वजह से राजद को बिहार में गंवानी पड़ी सत्ता

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 03:55 PM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 29 साल की उम्र में बिना किसी नौकरी-व्यवसाय के 54 बेनामी सम्पत्तियां अर्जित कर लीं और इस मुद्दे पर किसी को बिंदुवार जवाब नहीं दिया, उनके भ्रष्टाचार की वजह से राजद को बिहार में सत्ता गंवानी पड़ी।

सुशील मोदी ने कहा कि थेथरोलॉजी में माहिर पार्टी सहानुभूति पाने के लिए जनादेश के कथित अपमान की दुहाई देती रही। लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने से जब इनकी हेंकड़ी निकल गई तब ये लोग दूसरों की घर की दीवारों में कान लगाकर फूट पड़ने की आहट सुनने में लगे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को सालाना स्कॉलरशिप देने का ऐलान कर ईद का तोहफा दिया है। इससे मुस्लिम, सिख, ईसाई और पारसी समुदाय की 2.5 करोड़ छात्राओं को भी अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static