PM मोदी का स्वच्छता अभियान राजनीति में जमा कचरा साफ करने वालाः सुशील मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 11:34 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह स्वच्छता अभियान राजनीति और नौकरशाही में जमा कचरा साफ करने वाला है।

सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की एनडीए सरकार की नीति के तहत आयकर और सीमा शुल्क विभाग के दो दर्जन से ज्यादा दागी अफसरों को जबरन रिटायर किया गया। इस कड़ी में अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार-यूपी सहित 19 राज्यों के 110 परिसरों पर छापा मारकर जो दस्तावेज सीज किए हैं उससे मायावती के चीनी मिल बिक्री घोटाला से लेकर हरियाणा की कांग्रेस सरकार में हुए जमीन घोटाला तक लिप्त लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने कर्नाटक मुद्दे पर लोकसभा में नारेबाजी कर अपने पद के अनुरूप व्यवहार नहीं किया। वे 16वीं लोकसभा में आंख मारते दिखे तो 17वीं लोकसभा में राष्ट्रपति के पहले अभिभाषण के समय स्मार्ट फोन पर लगे रहे। संसद के भीतर भी जो अपनी गंभीरता सिद्ध न कर पाए, उसे शीर्ष पद पर बनाए रखने के लिए खून से चिट्ठी लिखने वाले आखिरकार किसका भला चाहते हैं?

prachi