मजबूत हाथों में है देश की अर्थव्यवस्था, प्रियंका अपने परिवार को बचाने पर दें ध्यानः सुशील मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:12 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में 10 लाख करोड़ रुपए का गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोटाला होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को अब अपने परिवार को बचाने पर ध्यान देना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाकई अर्थव्यवस्था की चिंता की होती तो संप्रग सरकार के दस साल के कार्यकाल में हुए 10 लाख करोड़ के एनपीए घोटाले को रोकने के लिए भी कभी जुबान खोली होती और सरकारी बैंकों को खस्ताहाल होने से बचा लिया गया होता। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा उस समय शायद हरियाणा-राजस्थान में जमीन घोटाले में परिवार का साथ देकर पति-परिवार की अर्थव्यवस्था ठीक करने में लगी थीं।

मोदी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के जेल जाने के बाद श्रीमती वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के जेल जाने की नौबत है इसलिए अब प्रियंका गांधी को परिवार को बचाने पर ध्यान देना चाहिए। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हाथों में है और जल्द ही तेजी लाने के चौतरफा उपाय रंग दिखाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static