जनता के हर वर्ग की क्रयशक्ति बढ़ाने के लिए NDA सरकार लगातार कर रही प्रयासः सुशील मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:27 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जनता के हर वर्ग की क्रयशक्ति बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज और कर्ज देने के उदार फैसलों से दीवाली पर बाजार में रौनक रहेगी। वाहन उद्योग में मांग 14 फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है। बाजार का अनुमान है कि इस साल दिसंबर तक 3.9 करोड़ नए लोग स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात और चुनाव-उपचुनाव के बाद अच्छे त्योहारी सीजन से अर्थव्यवस्था में उत्साह के संकेत मिल रहे हैं जिससे निजी सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 4.5 लाख कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने का फैसला किया। धारा 370 हटने के ऐतिहासिक कदम से इन नए केंद्र शासित राज्यों को पहली बार दीवाली के उपहार मिलेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 5 फीसद महंगाई भत्ता देने की भी घोषणा की। मध्यम वर्ग को आसान कर्ज देने में तेजी लाने के लिए 400 स्थानों पर लोन कैंप लगाए जा रहे हैं।

prachi