अव्यवस्था की शिकार हुई जाति-व्यवस्था, इसे युग के अनुकूल बनाने की जरूरतः सुशील मोदी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 11:53 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जाति व्यवस्था अव्यवस्था का शिकार हो गई है, जिसे युग के अनुकूल बनाने की जरूरत है।

मोदी ने इंडिका, पटना की ओर से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बेंगलुरू के पूर्व प्राध्यापक आर. वैद्यानाथन की पुस्तक ‘कास्ट एज सोशल कैपिटल' पर आयोजित परिचर्चा में कहा कि जाति-व्यवस्था अव्यवस्था का शिकार हो गई है, जिसे युग के अनुकूल बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जातीय गणना के लिए बिहार विधानमंडल की ओर से सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया है लेकिन यह चुनौतीपूर्ण कार्य है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2011 से 2013 के बीच कराए गए सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना में 46 लाख जातियां दर्ज की गईं, जिनमें आठ करोड़ त्रुटियां पाई गई। उन्होंने बताया कि 6.70 करोड़ के परिमार्जन के बावजूद 1.40 करोड़ अशुद्धियां रह गईं, जिसके कारण उसका प्रकाशन संभव नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static