राजस्थान सरकार ने नहीं दिया रेल का किराया तो बिहार ने किया एक करोड़ का भुगतानः मोदी

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 03:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजस्थान सरकार पर कोटा में फंसे राज्य के 18 हजार विद्यार्थियों का रेल किराया देने से हाथ खड़े करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि राजद-कांग्रेस के लोगों में नैतिकता बची हो तो उन्हें छात्रों को लाने से बच गई राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देना चाहिए।

मोदी ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने जब कोटा में फंसे 18 हजार बिहारी छात्रों के ट्रेन का किराया देने से हाथ खड़ा कर दिया तब बिहार ने करीब एक करोड़ का भुगतान कर 16 विशेष ट्रेन के जरिए सभी को वापस लाया। इन छात्रों को वापस लाने के लिए कांग्रेस और राजद के लोगों ने तीन हजार बसें और 500 ट्रेन देने का थोथा वायदा किया लेकिन जब छात्रों को लाने की बारी आई तो वे लापता हो गए।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यदि राजद-कांग्रेस के लोगों में नैतिकता बची हो तो उन्हें छात्रों को लाने से बच गई राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static