PM राहत पैकेज के तहत उठाए गए कदम से फुटपाथी विक्रेताओं को मिलेगी बड़ी राहत: मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 03:07 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री (पीएम) राहत पैकेज के तहत उठाए गए कदम से फुटपाथी विक्रेताओं और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण सुस्त पड़ी आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम राहत पैकेज की कई योजनाओं पर मुहर लगाई है, जिससे फुटपाथी विक्रेताओं एवं किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके तहत सभी नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे अधिक से अधिक फुटपाथी विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर आंकड़ा एकत्रित करें ताकि उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों से 10 हजार रुपए तक कर्ज दिलाया जा सके।

वहीं उप मुख्यमंत्री ने कृषकों से किसान क्रेडित कार्ड (केसीसी) के तहत लिए गए फसल ऋण के 1 मार्च से बकाए का 31 अगस्त तक भुगतान कर 5 प्रतिशत कम ब्याज देने का लाभ उठाने की अपील भी की है।
 

Nitika