चुनाव करीब आते ही हर किसी के ख्याल में पुलाव, खीर, खिचड़ी का आना स्वाभाविकः सुशील मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 10:41 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तब हर किसी के ख्याल में पुलाव, खीर, खिचड़ी वगैरह का आना स्वाभाविक है। एनडीए जो भी व्यंजन तैयार करेगा, उसमें देशभक्ति का तुलसी दल डाल कर ही जनता-जनार्दन को अर्पित किया जाएगा।

सुशील मोदी ने राजद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई के काम की तारीफ करते हैं, वहीं चारा घोटाला में लालू प्रसाद की सजा और उनके इलाज को लेकर उसी जांच एजेंसी पर बेतुके सवाल उठाते हैं। गैरजिम्मेदार विपक्ष सभी संस्थाओं के प्रति अविश्वास फैला रहा है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब रेलवे टिकट, होटल बुकिंग, कोर बैंकिंग, ई-कामर्स, स्मार्ट क्लास सब कुछ हाईटेक हो रहा है, तब राजद-कांग्रेस जैसे दल देश को बैलेट पेपर से चुनाव और बूथ लूट के दौर में लौटाने की दलील देे रहे हैं। अब कोई लालटेन-बैलगाड़ी युग में नहीं लौटेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static