राबड़ी-तेजस्वी को जमानत मिलने पर बोले मोदी- अब RJD के लोग कोर्ट के फैसले पर नहीं करेंगे टिप्पणी

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 10:48 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले मेें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जमानत मिलने पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब राजद के लोग कम से कम कोर्ट के फैसले पर जातिवादी टिप्पणी तो नहीं ही करेंगे।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे के होटल के बदले करोड़ों रुपए की जमीन फर्जी कंपनियों के जरिए लेने के मामले में अदालत ने न कोई फैसला सुनाया है, न किसी को राहत दी है और न ही ट्रायल से मुक्त किया है। निजी मुचलके पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत मिलने से राजद के लोग इतने खुश हैं जैसे उनके नेता बरी कर दिए गए हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से माओवादियों, आतंकवादियों के साथ-साथ लालू प्रसाद, ममता बनर्जी, मायावती और गांधी परिवार की तिजोरी में पड़े अरबों रुपए कागज के टुकड़े में बदल गए थे इसलिए ये लोग अब तक नोटबंदी पर देश को गुमराह करने मे लगे हैं। अर्थव्यवस्था पहले से ज्यादा पारदर्शी और मजबूत हुई। 
 

prachi