सुशील मोदी का बयान, कहा- किसी बिहारी को असम में नहीं होगी कठिनाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 11:00 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि असम में रहने वाले 73 हजार बिहार के मूलनिवासियों ने अपने जाति, जन्म, आधार, मतदाता सूची, मतदान प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े प्रमाण पत्र असम सरकार के माध्यम से सत्यापति कराने के लिए बिहार सरकार को भेज दिए हैं। इससे असम में बन रही नागरिक पंजी(नेशनल रजिस्टर अॉफ सिटिजन्स) में उनका नाम शामिल करवाया जा सकेगा। 

सुशील मोदी ने कहा कि इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह शीघ्र-अतिशीघ्र अभियान चलाकर दस्तावेजों को सत्यापित करें ताकि किसी बिहारी को असम में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। 

उपमुख्यमंत्री के मुताबिक असम में 1951 के मुताबिक पहली बार नागरिक पंजी का निर्माण असम समझौते के तहत सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में चल रहा है जिसमें असम में रह रहे भारतीय नागरिकों को सूचीबद्ध किया जा सके। जिनका नाम पंजी में शामिल नहीं है उन्हें विदेशी नागरिक माना जाएगा। 

prachi