उपमुख्यमंत्री का बयान, कहा- अंक के आधार पर होगी डॉक्टर और इंजीनियर की नियुक्ति

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 06:58 PM (IST)

पटनाः अभियंता भवन में बिहार अभियंता सेवा संघ द्वारा भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 157वीं जयंती पर आयोजित अभियंता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अब डॉक्टर, इंजीनियर की नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा अंकों के आधार पर की होगी। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा व सक्षात्कार आदि नहीं लिए जाएंगे। 

सुशील मोदी ने कहा कि जब तक नियमित नियुक्तियां नहीं हो जाती हैं तब तक संविदा कार्यरत कर्मियों को प्रति वर्ष रिन्युअल करवाने की जरूरत नहीं होगी। संविदा कर्मियों को भी नियमित कर्मियों की तरह अर्जित, आकस्मिक, मातृत्व अवकाश तथा सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। बिहार के मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में उत्तीर्ण छात्रों को नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। 

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस के कार्यकाल में अलकतरा घोटाला हुआ जिसमें विभागीय मंत्री के साथ कई अभियंताओं को भी जेल जाना पड़ा। मगर एनडीए की सरकार के दौरान बिहार में सड़कों का जाल बिछाने, अनेक आइकॉनिक भवन बनाने व विकास को गति देने में अभियंताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा हैै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static