सुशील मोदी का हमला, कहा- राहुल गांधी का किसानों की समस्या से कोई वास्ता नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:50 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल रोडशो में पकौड़े खाने और सेल्फी खिचाने के बाद आंख मारने वाले राहुल गांधी का किसानों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की योजना को जमीन पर उतारने के लिए कृषि बजट में वृद्धि की, कम प्रीमियम पर 4.05 करोड़ किसानों का फसल बीमा कराया और बैंकों के जरिए 26,848.13 करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज दिए। 

सुशील मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जिन लोगों ने वित्तीय कुप्रबंधन और करीबियों को बिना लिखा-पढ़ी के अरबों रुपए का कर्ज देकर बैंकिंग व्यवस्था को चौपट किया और विजय माल्या जैसों को पैदा किया, वह आज किसानों के हमदर्द बनने का नाटक कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से एक महादलित नेता को अपमानित कर हटाने के महीनों बाद जो नियुक्ति की, उससे जाहिर है कि दलितों, पिछड़ों, किसानों के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। 
 

prachi