सुशील मोदी ने RJD-कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- दोनों का मकसद संपत्ति बनाने के लिए सत्ता पाना

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 10:41 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का गठबंधन केवल इसलिए टिकाऊ है क्योंकि दोनों के नेता किसी झूठ को पूरी बेशर्मी से बार-बार बोल सकते हैं, भ्रष्टाचार को सदाचार मानते हैं और परिवारवाद में कोई बुराई नहीं देखते। दोनों का मकसद संपत्ति बनाने के लिए सत्ता पाना है। गांधी, लोहिया, जेपी का नाम तो ये जनता को धोखा देने के लिए लेते हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नीमकोटेड यूरिया से लेकर समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुणा करने वाली एनडीए सरकार पर टिप्पणी करने से पहले लालू प्रसाद बताएं कि उन्होंने बिहार में 15 साल तक किसानों को नक्सलियों और निजी सेनाओं के बीच पिसने देने के सिवा क्या किया था? उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने कृषि रोडमैप लागू किया। राहुल गांधी और लालू प्रसाद का जवान-किसान और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों से कोई वास्ता नहीं। 
 

prachi