राहुल गांधी को देश को गुमराह करने के लिए मांगनी चाहिए माफीः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 10:51 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति या चीन के राजदूत पर भरोसा करने की बजाय संसद के प्रति जवाबदेह भारत सरकार और अपनी पराक्रमी सेना के तीनों अंगों पर विश्वास करना चाहिए। उन्हें एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा के इस अराजनीतिक बयान के बाद देश को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए कि राफेल लड़ाकू विमान की खरीद भारतीय उपमहाद्वीप में गेमचेंजर और वायुसेना के लिए बूस्टर डोज साबित होगी। क्या कांग्रेस वायुसेना को कमजोर रखकर शत्रुओं की मदद करना चाहती है। 

सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए शराब, जमीन और बालू माफिया के जरिए अापराधिक घटनाओं को बढ़ावा देते हैं, उनके लोग अब चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के कारनामों पर टिप्पणी करने वाले पत्रकारों को धमकी देकर मीडिया का गला घोंटना चाहते हैं। लोकतंत्र बचाने का नाटक करने वाले न अपने घर के भीतर देखते हैं, न पोलिटिकल फंडिंग करने वालों के दुस्साहस पर अंकुश लगा सकते हैं।  
 

prachi