विरोधी दलों का गठबंधन घोटाला बचाओ मंच बन गया हैः सुशील मोदी

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 10:13 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विरोधी दलों का गठबंधन घोटाला बचाओ मंच बन गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के करोड़ों रुपए डकारने वाले सारदा चिटफंड घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस आयुक्त को सीबीआई के सामने पेश होकर जांच में सहयोग देने का आदेश दिया, ममता सरकार के रवैये को अनुचित माना और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया फिर भी लालू प्रसाद की पार्टी घोटाला के आरोपियों का समर्थन आंख मूंद कर करती है।

सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की स्पष्ट नीति वाले राजग के विरुद्ध बिहार में आधा दर्जन वोटकटवा दलों को जोड़ कर गठबंधन बनाने में लगे राजद का यह हाल है कि पार्टी के दोनों राजकुमार किसी मुद्दे पर एक साथ न यात्रा कर सकते हैं, न सार्वजनिक मंच पर साथ दिखते हैं। परिवारवादी पार्टी के दोनों वारिस फैमिली पावर वार में एक-दूसरे को हराने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिन्होंने बेनामी संपत्ति से अपनी बेरोजगारी दूर कर ली, वे बिहार के युवाओं की फिक्र करने का नाटक कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static