पाकिस्तान की बोली बोलने लगे हैं कांग्रेस के नेताः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 10:41 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 44 जवानों की शहादत लेने वाले भीषण पुलवामा आतंकी हमले को सप्ताह भर भी नहीं बीता कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की बोली बोलने लगे हैं। एकजुटता के वादे भूल कर सुरक्षा में चूक और कश्मीरियों पर कथित ज्यादती की बातों को तूल देने की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर मर्यादाएं तोड़ रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने फर्जी कंपनियों के जरिए 26 साल की उम्र में 26 से ज्यादा बहुमूल्य सम्पत्ति बना ली और अपने कब्जे वाले बंगले की शानदार सजावट करने पर गरीब जनता की कमाई के पांच करोड़ खर्च करने में भी कोई संकोच नहीं किया, उन्हें उनकी पार्टी के लोग केवल इसलिए महान त्यागी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं कि उन्होंने बंगले में लगे कीमती सामान को उखाड़ ले जाने की गलती नहीं की। राजद के लोग त्याग की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।

prachi