वोट बैंक की राजनीति कर रही कांग्रेसः सुशील मोदी

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 10:28 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने वाली कांग्रेस के नेता सैम पेत्रोदा अब 2008 के उस मुंबई हमले में भी पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। भारत सरकार 26/11 के हमले के सबूत पाकिस्तान को सौंप चुकी है जबकि कांग्रेस सत्ता जाने के बाद अपनी सरकार के समय सौंपे गए सबूतों को भी नकार कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है।

सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों को धोखा देकर सत्ता पर कब्जा करने वाले लोगों ने 15 साल में भ्रष्टाचार और घोटालों से राज्य को इतना पीछे कर दिया था कि बिहारी कहलाना अपमानजनक हो गया था। 2005 में एनडीए सरकार ने वित्तीय अनुशासन, ढांचागत निर्माण और कानून-व्यवस्था में तेजी सुधार लाकर राज्य का विकास किया। एनडीए सरकार ने ही बिहारी अस्मिता का मान बढ़ाने के लिए बिहार दिवस मनाने की परंपरा शुरू की।

prachi