चौकीदार की सख्ती से सहमे चोरों ने बनाया महागठबंधनः सुशील मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:30 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चौकीदार की सख्ती से सहमे चोरों ने महागठबंधन बनाया है लेकिन वे जनता के गुस्से से बच नहीं पाएंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में नियम-कानून को किनारे रख कर विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे जिन बड़े लोगों को बैंकों से हजारों करोड़ रुपये दिए गए थे, उन भगोड़ों को विदेशी धरती पर भी पकड़ा जा रहा है। बेनामी सम्पत्तियां जब्त की जा रही हैं। काली कमाई से बने बंगले ध्वस्त किए जा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के समय आंख में धूल झोंकने के लिए जो लोग सच के साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं, वे क्या जनता को बताएंगे कि बिना कोई रोजगार किए 29 साल की उम्र में 54 बहुमूल्य सम्पत्तियों के मालिक कैसे बन गए? क्या वे बताएंगे कि चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला के पैसे से कौन-कौन सी संपत्तियां खरीदी गईं?

मोदी ने कहा कि राबड़ी देवी के आठ फ्लैट एक ही दिन खरीदने का सच क्या था? फ्लैट, जमीन के पैसे गरीबों, दलितों और किसानों की जिंदगी सुधारने में क्यों नहीं लगाए गए? अगर वे सच के साथ होते और हर सवाल का बिंदुवार जवाब दे पाते तो बिहार की सत्ता से कभी बाहर न होते।

prachi