शत्रुघ्न सिन्हा तो क्या डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं जीत सकते पटना सीट से चुनावः सुशील मोदी

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 03:05 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के तहत भाजपा ने पटना से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट कर रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस को शामिल होंगे। कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही पार्टी ने सिन्हा को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जमकर हमला बोला है।

सुशील मोदी ने कहा कि आप शत्रुघ्न सिन्हा को छोड़िए, अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आ जाएं तो भी पटना साहिब से भाजपा को कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब में पोलिंग एजेंट तक भी नही मिलेगा। मोदी ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि उम्र के इस पड़ाव में अपनी फजीहत मत करवाइए।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पिछले काफी समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना चुके हैं। वह लगातार पीएम मोदी के खिलाफ बयान भी जारी करते रहे हैं। इसके चलते पार्टी ने पटना साहिब से उनका टिकट काट दिया। वहीं अब कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस की टिकट पर पटना से चुनाव लड़ेंगे।

prachi