कांग्रेस का घोषणा पत्र भारतीय सेना के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वालाः सुशील मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 10:26 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से सेना और सीआरपीएफ तक को हटाने का वादा कर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना का मनोबल गिराया है। राहुल गांधी का घोषणा पत्र भारतीय सेना के विरुद्ध मानमर्दन पत्र है।

सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए धारा 35-A समाप्त करना चाहती है जबकि पाकिस्तान और अलगाववादियों की मुराद पूरी करने के लिए कांग्रेस धारा 124-A समाप्त कर देशद्रोहियों की मदद करना चाहती है। घोषणा पत्र से साफ है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है। महागठबंधन के लोग जनता को बताएं कि क्या वे देशद्रोह कानून हटाने का समर्थन करते हैं?

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पाने के लिए बेचैन कांग्रेस संविधान से वह धारा हटाना चाहती है, जो देशद्रोह को अपराध बनाती है। लालू प्रसाद और संविधान बचाओ यात्रा निकालने वाले बताएं कि वह वोट के लिए कब तक बिहार में कांग्रेस को अपने कंधे पर ढोते रहेंगे?

prachi