महामिलावटी गठबंधन बनाकर ईमानदार चौकीदार को हटाने की साजिश कर रहा विपक्षः सुशील मोदी

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 10:18 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे महामिलावटी गठबंधन बनाकर ईमानदार चौकीदार को हटाने की साजिश कर रहे हैं लेकिन जनता के वोट की लाठी उन पर भारी पड़ेगी।

सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों के पैसे की रखवाली करने वाले चौकीदार ने अरबों रुपए का कालाधन रखने वालों और उनकी फंडिंग से राजनीति करने वालों को नोटबंदी से करारा झटका दिया। करोड़ों रुपए लेकर या कीमती जमीन लिखवा कर एमपी-एमएलए बनवाने वाले लालू प्रसाद, ममता बनर्जी और मायावती जैसे लोग नोटबंदी की मार से अब तक कराह रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलक रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "हम निभाएंगे" के नाम से कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने वाले राहुल गांधी ने अगर केवल अमेठी की जनता से किए गए वादे भी निभाए होते, तो उन्हें चुनाव जीतने के लिए अल्पसंख्यक-बहुल वायनाड सीट से नामांकन नहीं करना होता। जनेऊधारी शिवभक्त राहुल जी क्या कर्नाटक की तरह केरल के मंदिरों में भी जाएंगे? सबरीमाला मंदिर पर उनकी क्या राय है?

prachi