नीतीश सरकार गिराना चाहते थे लालू, अरुण जेटली से मांगी थी मददः सुशील मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 12:33 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू नीतीश कुमार की सरकार गिराना चाहते थे। इसके चलते उन्होंने अरुण जेटली से मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने लालू की मदद करने से इनकार कर दिया था।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू ने अपने दूत प्रेम गुप्ता को अरुण जेटली के पास भेजा था और कहा था कि अगर आप सीबीआई से मेरी मदद करें तो मैं 24 घंटों में नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा। पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में मोदी ने कहा कि लालू अपना काम निकलवाने के लिए किसी के भी पैरों पर गिर सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू ने 1974 में जेपी आंदोलन और 1975 में भाजपा-आरएसएस की मदद ली थी। लालू भाजपा का समर्थन मांगने के लिए पार्टी कार्यालय भी आए थे। उन्होंने कहा कि वही लालू आज भाजपा और आरएसएस को गाली दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static