सुशील मोदी का बयान- NDA की लहर में डूबने वालों को ढूंढना पड़ रहा तिनकों में सहारा

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 10:22 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए की लहर में डूबने वालों को बच्चों और तिनकों में सहारा ढूंढना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस चेहरा बचाने के लिए अपने दौर की 6 जवाबी सैन्य कार्रवाइयों को सर्जिकल स्ट्राइक बता रही हैं। सेना के पराक्रम पर गर्व करना उसका राजनीतिकरण नहीं है।

सुशील मोदी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा गरीब के बच्चों से प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगवाती हैं लेकिन क्या वे अपने बच्चों को बताएंगी उनके पिता ने जमीन घोटाला कर करोड़ों रुपए कैसे बनाए? यूपी में कोई बच्चों से नारे लगवाता है तो बिहार में कुछ लोग एक बच्ची की अधकचरी जानकारी को आरबीआई या विश्व बैंक की प्रमाणिक रिपोर्ट मानकर उस पर राजनीति करने लगते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने आतंकवादी कैम्पों पर ऐसी प्रभावी सर्जिकल स्ट्राइक की कि इसे दुनिया ने देखा, पाकिस्तान में बेचैनी छा गई और हर भारतीय का सीना चौड़ा हुआ। यूपीए सरकार ने कभी आतंकी ठिकानों पर घुस कर वार नहीं किया।

prachi