राफेल डील पर SC के फैसले के बाद बोले सुशील मोदी- PM की ईमानदारी पर कोई नहीं उठा सकता अंगुली

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 12:50 PM (IST)

पटनाः राफेल डील को लेकर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने राफेल डील के खिलाफ जारी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों ले रही है। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने बयान जारी किया है। 

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वह भी मरी हुई वाली कहावत चरितार्थ हुईl नरेंद्र मोदी की ईमानदारी पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज सकते हुए कहा राहुल जी आपके भूचाल का क्या हुआ?

एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला यदि पहले आ गया होता तो 5 राज्यों का परिणाम अलग आ सकता था। कोर्ट के फैसले के बाद राहुल के झूठ की हवा निकल गई है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को लेकर उठे सवालों पर कहा कि इस सौदे पर उन्हें कोई संदेह नहीं है। कोर्ट ने कहा कि लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश लड़ाकू विमानों के बगैर नहीं रह सकता है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि कीमत तय करना कोर्ट का काम नहीं है। 

prachi