बढ़ रही जनसंख्या पर बोले सुशील मोदी- कम पढ़े-लिखे लोग पैदा करते हैं ज्यादा बच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 02:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बढ़ती हुई जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कम पढ़े-लिखे लोगों के बच्चे अधिक होते हैं और ज्यादा पढ़े-लिखे लोग कम बच्चे पैदा करते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि शिक्षा हर समस्या का समाधान है। अगर परिवार की संख्या को घटाना है तो लोगों को शिक्षित कर दीजिए। कोई परिवार नियोजन की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही सुशील मोदी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन के 10 गीदड़ मिलकर भी एनडीए के एक शेर नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते। पिछले लोकसभा चुनाव में हमने 31 सीटें जीती थी और इस बार हमारे साथ तो नीतीश जी भी हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बिहार में कानून का राज कायम किया है। 2005 के हत्या, डकैती के आंकड़ों और आज के आंकड़ों में जमीन आसमान का फर्क है। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर लालू राज होता तो शहाबुद्दीन और राजबल्लव जैसे नेता को सजा नहीं मिलती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static