सवर्ण आरक्षण पर तेजप्रताप के पार्टी से अलग सुर, गरीब सवर्णों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 02:09 PM (IST)

पटनाः गरीब सर्वणों को 10 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पार्टी से हटकर बयान जारी किया है। तेजप्रताप ने कहा कि जिन लोगों को यह आरक्षण मिल रहा है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवर्ण आरक्षण पर विरोध प्रकट किया है।

इसके साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो 85 फीसदी आरक्षण की मांग की है, उसको भी लागू किया जाना चाहिए।शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को लोकसभा में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पास हो गया। इसके बाद राज्यसभा में भी 124वां संविधान संशोधन विधेयक पारित हो गया। 

राजद ने इस बिल के विरोध में वोट दिया। वहीं सवर्ण आरक्षण के बिल पर राजद द्वारा विरोध करने पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सवर्णों को राजद से बहुत उम्मीद भी नहीं है। सवर्ण आरक्षण पर समाज को बांटने वाले राजद से सकारात्मक बातों की उम्मीद करना ही गलत होगा।

prachi