माल्या के बयान के बाद राजनीति में मचा घमासान, तेजस्वी बोले- जवाब दें पीएम और वित्तमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 11:30 AM (IST)

पटनाः बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी। माल्या के इस बयान को लेकर राजनीति गरमा चुकी है। विपक्ष के द्वारा इसको लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला जा रहा है। 

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने घोटालेबाजों और भगोड़ों के साथ हाथ मिलाया हुआ है। सरकार ने भगोड़ों के साथ मिलकर देश को लूटने की साजिश रची हुई है। उन्होंने इस पर पीएम मोदी और वित्तमंत्री से जवाब मांगा है।

विजय माल्या के इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। माल्या के इस बयान के बाद विपक्ष के द्वारा वित्तमंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। विजय माल्या पर बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static