मायावती-अखिलेश से मुलाकात कर लौटे तेजस्वी का बयान- UP में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा RJD

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 11:21 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने लखनऊ पहुंचकर बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेेश यादव के साथ मुलाकात की। लखनऊ से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजद यूपी में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं किया गया क्योंकि यहां पीएम मोदी को हराने के लिए सपा-बसपा ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी? ये यूपी और बिहार ही तय करेगा। तेजस्वी ने यूपी में बने सपा-बसपा के गठबंधन के लिए मायावती और अखिलेश को बधाई दी और कहा कि ये गठबंधन जरूरी और ऐतिहासिक है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीबीआई और ईडी पर तंज कसते हुए कहा कि ये दोनों जांच एजेंसियां अब भाजपा की पार्टनर हो गई हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा ने भाजपा का हाथ थाम लिया लेकिन इस गठबंधन का बिहार को कोई फायदा नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static