होली के बाद महागठबंधन में होगी लोकसभा चुनावों को लेकर सीट शेयरिंग की घोषणाः तेजस्वी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है लेकिन बिहार महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं हुआ। पहले बुधवार को सीट बंटवारे की घोषणा होनी थी लेकिन घोषणा की तारीख को टाल दिया गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि होेली के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान किया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है और सभी लोग एक साथ हैं। यहां किसी तरह की दिक्कत नहीं है। वहीं, सीट शेयरिंग की घोषणा को लेकर कहा कि सभी लोग अभी एक साथ होकर होली के बाद इसका ऐलान कर देंगे।

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के चलते इस बार राजद होली नहीं मनाएगी। इससे पहले लोजद अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा है कि 22 मार्च को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन की तरफ से सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी।

prachi