पिता लालू से मुलाकात करने के बाद बोले तेजस्वी- हमारे साथ खड़ी है बिहार की जनता

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 06:13 PM (IST)

पटना/रांचीः राजद नेता तेजस्वी यादव शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के रिम्स पहुंचे। पिता से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ खड़ी है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में महागठबंधन की जीत निश्चित है। बिहार-झारखंड में महागठबंधन की ही जीत होगी। सीट बंटवारे के बारे में पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि वह किसी से भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सांझा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी फॉर्मूला क्यों न बना ले मगर फैसला जनता को ही करना है। 

इसके अतिरिक्त तेजस्वी ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता एनडीए को नकार चुकी है। वहीं उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने पिता लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसीलिए वह अस्पताल में हैं। इस दौरान तेजस्वी के साथ रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static