सुशील मोदी बोले- समय से लाॅकडाउन लागू कर बचाई गई लाखों लोगों की जिन्दगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 12:34 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरों को ध्यान में रखते हुए देश में समय से लॉकडाउन लागू कर लाखों लोगों के जीवन की रक्षा की गई है।

मोदी ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कोरोना उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया कि समय से लागू लाॅकडाउन के कारण लाखों लोगों की जिन्दगी बचाई जा सकी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे विकसित देश में जहां 1.07 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में भी अब तक 5829 मौतें हुई हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित राज्यों में शुमार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 2465 और गुजरात में जहां 1092 मौतें हुई हैं वहीं बिहार में प्रभावी पहल के कारण मृतकों की संख्या 25 तक सीमित है। बिहार में रिकवरी रेट करीब 48 प्रतिशत है। लेकिन, जितनी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक लौट रहे हैं, क्वारंटाइन अवधि पूरा कर लोग अपने घरों में जा रहे है, बाजार खुल गए हैं, बसें चलना प्रारंभ हो गई हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती होगी।

Edited By

Ramanjot