बिहार में इस साल 28 जनवरी को हुई STET की परीक्षा रद्द, जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 12:49 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में इस साल 28 जनवरी को हुई एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता) की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके चलते बिहार बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं अब 34 हजार शिक्षकों की बहाली पर संकट गहरा रहा है। इनकी बहाली को लेकर अधिसूचना भी जारी की जा चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी को राज्य भर में हुई एसटीईटी की परीक्षा के दौरान सहरसा और गया केंद्रों में गड़बड़ी सामने आई थी। यहां पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया था। इतना ही नहीं केंद्रों पर तोड़फोड़ भी की गई थी। जांच में सामने आया है कि ओएमआर शीट से भी छेड़छाड़ की गई। वहीं शिक्षा विभाग ने परीक्षा को फिर से करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।

बता दें कि उपद्रव के बाद बोर्ड ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी थी, जिसमें परीक्षा की गोपनीयता भंग करने पर इसे रद्द करने का फैसला लिया गया।

Nitika