राज्य में बढ़ रहे अपराध पर पप्पू यादव के कड़े तेवर, कहा- भ्रष्ट नेताओं को देखते ही कर दें आग के हवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 12:25 PM (IST)

वैशालीः अकसर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष व सांसद पप्पू यादव एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने राज्य में बढ़ रहे अपराध पर सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि इसको रोकने के लिए लोगों को आगे आना होना।

पप्पू यादव ने कहा कि लोगों को अपराधी, माफिया व भ्रष्ट नेताओं को देखते ही आग के हवाले कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन से कुछ नहीं होगा। अब जनता को अपनी रक्षा के लिए 'करो या मरो' का संकल्प लेते हुए हथियार उठाने की जरूरत है।

सांसद ने सत्तापक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर कब तक यूं ही हत्या, लूट, अपहरण का सिलसिला चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष जाति की राजनीति करने में व्यस्त है।

पप्पू यादव ने यह बयान वैशाली के जंदाहा बाजार में तीन दुकानों में लूट और दुकान के कर्मी की हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों के समर्थन में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने के दौरान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जनता उनका साथ देती है तो वह 15 दिनों में अपराधियों का सफाया कर देंगे।

prachi