फिर से लोगों के गुस्से का शिकार हुए कन्हैया कुमार, आरा में काफिले पर हुआ पथराव

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 06:19 PM (IST)

आराः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को छपरा, कटिहार और सुपौल के बाद आज आरा में लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। कन्हैया कुमार आज आरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच उनके काफिले पर फिर से हमला हो गया।

जानकारी के अनुसार, सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में पिछले कुछ दिनों से कन्हैया कुमार भिन्न-भिन्न जिलों का दौरा कर जन-गण-मन यात्रा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वह आरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच गजराजगंज के बामपाली गांव में कुछ लोगों ने कन्हैया के काफिले पर पथराव कर दिया। इस हमले में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कन्हैया के काफिले को बाहर निकाला।

बता दें कि इससे पहले बक्सर, छपरा, कटिहार, सुपौल और जमुई में भी कन्हैया को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। लोगों ने कन्हैया गो बैक के नारे लगाए। कटिहार में कन्हैया पर लोगों ने जूते-चप्पल फेंके थे तो सुपौल में सभा करने के बाद सहरसा जा रहे कन्हैया पर लोगों ने पत्थरों से हमला किया था।  

Nitika