मुजफ्फरपुर कांडः बिहार सरकार का अजीबोगरीब बयान- मंजू वर्मा छिप गई है, नहीं मिल रही

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 01:16 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की कोई खबर ना मिलने पर बिहार सरकार को जमकर फटकार लगाई। इस पर बिहार सरकार ने अजीबोगरीब बयान जारी करते हुए कहा कि मंजू वर्मा कहीं छिप गई है और वह मिल नही रही है। 

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कैसा जवाब है। लगता है बिहार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोर्ट ने कहा कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद भी सरकार उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड का खुलासा होने के तीन माह तक भी मंजू वर्मा मंत्री बनी रही थी। यह बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है। 

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मंगलवार को भी सुनवाई हुई थी। इस दौरान भी सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच की धीमी गति को लेकर फटकार लगाई थी। साथ ही कोर्ट ने पूछा था कि मंजू वर्मा मंत्री थी क्या इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है?

prachi