बिहार में अंतिम चरण की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, सुरक्षा के किए गए कड़े प्रबंध

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 06:16 PM (IST)

पटनाः बिहार की 40 में से सातवें एवं अंतिम चरण में 8 लोकसभा सीटों पर रविवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट और जहानाबाद लोकसभा के साथ ही डिहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

सुरक्षा कारणों से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी और पालीगंज, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी, काराकाट, गोह और नवीनगर तथा सासाराम लोकसभा क्षेत्र भभुआ, चैनपुर, चेनारी एवं सासाराम विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जबकि अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होगा।

सूत्रों ने बताया कि सातवें चरण के मतदान वाले बक्सर लोकसभा क्षेत्र की सीमा उत्तर प्रदेश से लगे होने के कारण सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी तरह नालंदा लोकसभा की सीमा झारखंड से लगे होने के कारण सीमा पर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है। दोनों राज्यों की सीमा पर सभी आने और जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

prachi