केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बैंकों में हड़ताल, 21 दिसंबर से 5 दिनों तक रहेंगे बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 02:23 PM (IST)

पटना: ऑल इंडिया ऑफिसर कन्फडरेशन के आह्वान पर 21 दिसंबर को बैंक कर्मी केंद्र की नीतियों के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे। इसलिए बैंक में काम है तो 20 दिसंबर तक हर हाल में निपटा लें, नहीं तो आपका काम अब 26 दिसंबर के बाद ही होगा। चालान, ड्रॉफ्ट और चेक से पेमेंट लेने वाले गुरुवार तक लेनदेन कर लें क्योंकि 21 से 26 दिसंबर के बीच 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। 22 को महीने का चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

सोमवार 24 दिसंबर को बैंक की शाखाएं खुली रहेंगी। 25 दिसंबर को बड़े दिन का अवकाश है और 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम की तरफ से फिर बैंकों में हड़ताल है। इतने दिनों तक बैंक बंद होने की वजह से खाताधारकों के चेकों के क्लीयरेंस में बाधा आ सकती है और लोगों को कैश की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। केंद्र सरकार के गलत फैसला, विलय का विरोध, लंबित वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार से बैंक कर्मियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया है।

बुधवार को सभी बैंक कर्मियों और अधिकारियों ने बैज लगाकर कामों का निपटारा किया। यह विरोध 20 दिसंबर तक जारी रहेगा। बैंक यूनियन आइबॉक के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि 20 दिसंबर को एसबीआई से घंटाघर तक सरकार की नीतियों के विरोध में बैंक अधिकारियों की एक बड़ी रैली निकाली जाएगी ।

prachi