तेल टैंकर की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मचाया बवाल

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 05:17 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार सुबह तेल टैंकर की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 को जाम कर दिया और टैंकर में तोड़फोड़ की।

जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंगरा गांव निवासी सुनील तिवारी का पुत्र पुलकित तिवारी (13) सड़क पार कर रहा था तभी रेलवे गुमटी के निकट तेल टैंक ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ घटनास्थल के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 को जाम कर दिया है। इससे भारत-नेपाल का पथीय संपर्क बाधित हो गया है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार तोड़ दी। पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना स्थल के बगल में स्थित सुगौली चीनी मिल में भी आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की।
 

prachi