जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के खिलाफ पटना विवि के छात्रों ने दिया धरना

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 05:16 PM (IST)

पटना: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा को लेकर देश भर के कई शिक्षण संस्थानों और छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार के पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी (जाप), लेफ्ट के छात्र संगठन और नेता शामिल हैं। छात्र संगठनों के छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय के गेट पर धरना दिया। इससे पहले पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार की अगुवाई में छात्रों ने आधी रात में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

बता दें कि रविवार रात जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश हमलावर घुसे और साबरमती हॉस्टल में छात्रों को लाठी-डंडे से पीटा और तोड़फोड़ की। इस घटना में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और एक महिला प्रोफेसर सहित 30 से अधिक छात्र घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static