बिहार में एक बार फिर उड़ा शिक्षा व्यवस्था का मजाक, सीढ़ी और मैदान में बैठकर परीक्षा दे रहे छात्र

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 03:26 PM (IST)

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें राज्य की शिक्षा व्यवस्था का एक बार फिर से मजाक बनाकर रख दिया है। इसके चलते शिक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला बेतिया के आरएलएसवाई कॉलेज का है जहांस्नातक पार्ट-3 (Graduation Part- 3) की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिली। इसके बाद कुछ परीक्षार्थी सीढ़ी पर, कुछ मैदान में और कुछ बरामदे में बैठकर परीक्षा देने को मजबूर दिखे। कॉलेज में क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों का सेन्टर बनाने से यह तस्वीर देखने को मिली।

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में सिर्फ 2500 छात्र-छात्राओं के बैठने की ही व्यवस्था है लेकिन 6 हजार परीक्षार्थियों को यहां परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह परीक्षा कोई पहली या दूसरी कक्षा की नहीं बल्कि स्नातक पार्ट-3 की थी।
 

prachi