लालू परिवार ने काले धन को सफेद बनाने के लिए किया अवामी बैंक का इस्तेमाल: मोदी

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 01:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद बनाने के लिए को-ऑपरेटिव बैंक का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि राजद के पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद के को-आॅपरेटिव बैंक में नोटबंदी के बाद 10 लाख रुपये जमा कराने के मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से केंद्रीय जांच ब्यूरो की पूछताछ से यह साफ हो गया है कि आखिर राबड़ी-तेजस्वी नोटबंदी का क्यों विरोध कर रहे थे। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार के संरक्षण में इस बैंक के जरिए कालेधन को सफेद करने के एवज में राजद ने अनवर अहमद को एमएलसी तक बनाया।

उन्होंने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के अलावा शायद ही किसी अन्य दल के राजनेताओं का आवामी को-आॅपरेटिव बैंक में खाता होगा क्योंकि आमतौर पर लोग राष्ट्रीयकृत एवं बड़े बैंकों में ही खाता रखते हैं। 

Deepika Rajput